पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस हाईजैक, 20 सैनिकों को उतारा मौत के घाट

पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस हाईजैक, 20 सैनिकों को उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक मामले में अपडेट सामने आया है. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के 100 विद्रोहियों ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक किया है. क्वेटा से पेशावर जा रही 500 यात्रियों वाली जफर एक्सप्रेस हाईजैक किया गया है. 

BLA के विद्रोहियों ने 20 पाक फौजियों को मारने का दावा भी किया है. पाकिस्तानी सेना के 150 जवानों को बंधक बनाने का दावा किया है. बंधक जवान छुट्टियों के बाद क्वेटा से पेशावर कैंट लौट रहे थे. पाकिस्तानी पुलिस के बलूच हमले 6 फौजियों की मौत का दावा किया है.

 

साथ ही पाक सेना ने 104 बंधकों को मुक्त कराने का दावा किया है. 17 सुरंगों वाले इलाके में पाकिस्तानी सेना की मुश्किल पहुंच है. BLA विद्रोहियों पर एयर स्ट्राइक की तैयारी, ड्रोन, F-16 फाइटर उड़ान भर रहे हैं. BLA ने पाक जेल में बंद बलूच कैदियों को रिहा करने का अल्टीमेटम दिया है. पिछले 4 साल में BLA के 76 हमलों में 1156 पाकिस्तानी फौजी मारे जा चुके हैं.