राजस्थान क्रिकेट संघ में घमासान ! भाजपा विधायक बिहाणी का पलटवार, कहा- अपनी साख बचाने के लिए आरोप लगा रहे

राजस्थान क्रिकेट संघ में घमासान ! भाजपा विधायक बिहाणी का पलटवार, कहा- अपनी साख बचाने के लिए आरोप लगा रहे

जयपुरः राजस्थान क्रिकेट संघ में घमासान हो गया है. भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी ने पलटवार करते हुए कहा कि अपनी साख बचाने के लिए आरोप लगा रहे है. धनंजय व धर्मवीर ने गलत तरीके से चुनाव कराए. उनके जिलों पर कार्रवाई के चलते आरोप लगा रहे है. मैं RCA में कोई राजनीतिकरण नहीं कर रहा. 

राजनीतिकरण तो हरीश, धर्मवीर व रतन सिंह कर रहे. ये वे ही लोग हैं, जो पहले पिछले अध्यक्ष का झंडा उठाते थे. ये तीनों मौका देखकर पलटी मारने में माहिर हैं. इन पर अब गाज गिरने वाली है, इसलिए आरोप लगा रहे. एडहॉक कमेटी सदस्य धर्मवीर सिंह पर आरोप लगाए. कहा कि खाने के पैकेट के बदले 5 लाख रुपए मांगे.सप्लाई करने वाले ने बिहाणी को इस बारे में पत्र लिखा. 

वहीं धनंजय सिंह ने जयदीप बिहाणी पर आरोप लगाया है. कहा कि बिहाणी तालिबानी की तरह RCA चला रहे हैं. नियमों के विरुद्ध काम कर रहे है. बिहाणी के फैसलों में सदस्यों की सहमति नहीं. बिहाणी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. क्रिकेट के नाम पर राजनीतिक रोटिया सेक रहे हैं.