जयपुर: जयपुर ACB ने डीग में बड़ी कार्रवाई करते हुए CMHO ऑफिस का वरिष्ठ सहायक देवेंद्र सिंह ट्रैप किया है. ACB ने देवेंद्र सिंह को 30 हजार रुपए की घूस लेते दबोचा है.
देवेंद्र सिंह ने कमेटी के अध्यक्ष और सदस्यों के नाम पर घूस मांगी थी. कमेटी के अध्यक्ष और सदस्यों की भूमिका भी संदिग्ध है. अब ACB की टीम अध्यक्ष से भी पूछताछ कर सकती है. ACB एएसपी संदीप सारस्वत, CI रघुवीर शरण की टीम ने यह कार्रवाई की है.
#Jaipur: ACB की डीग में बड़ी कार्रवाई से जुड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) July 26, 2024
CMHO ऑफिस का वरिष्ठ सहायक देवेंद्र सिंह ट्रैप, देवेंद्र सिंह को 30 हजार रुपए की घूस लेते दबोचा...#RajasthanWithFirstIndia #ACB #ACBTrap @navinsharmabki pic.twitter.com/aK2n6LqEMn