जयपुर ACB ने डीग में की बड़ी कार्रवाई, CMHO ऑफिस का वरिष्ठ सहायक देवेंद्र सिंह किया ट्रैप

जयपुर: जयपुर ACB ने डीग में बड़ी कार्रवाई करते हुए CMHO ऑफिस का वरिष्ठ सहायक देवेंद्र सिंह ट्रैप किया है. ACB ने देवेंद्र सिंह को 30 हजार रुपए की घूस लेते दबोचा है.

देवेंद्र सिंह ने कमेटी के अध्यक्ष और सदस्यों के नाम पर घूस मांगी थी. कमेटी के अध्यक्ष और सदस्यों की भूमिका भी संदिग्ध है. अब ACB की टीम अध्यक्ष से भी पूछताछ कर सकती है.  ACB एएसपी संदीप सारस्वत, CI रघुवीर शरण की टीम ने यह कार्रवाई की है.