जयपुर : जयपुर जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अज्ञात ने मेल भेजकर धमकी दी है. धमकी के बाद जिला कलेक्ट्रेट को खाली कराया गया है. ATS की टीम मौके पर पहुंची है. बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड बम की तलाश कर रहे है.
जयपुर जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी
— First India News (@1stIndiaNews) April 3, 2025
अज्ञात ने मेल भेजकर दी धमकी, धमकी के बाद जिला कलेक्ट्रेट को कराया गया खाली, ATS की टीम पहुंची मौके पर, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड कर रहे बम की तलाश#Jaipur @satyatv99_news @DcDmJaipur @jaipur_police pic.twitter.com/vvnsYqYufG