जयपुरः जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने रिकॉर्ड बनाया है. इस बार यात्रियों की आवाजाही में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है. जनवरी 2024 की तुलना में जनवरी 2025 में 13 प्रतिशत यात्री भार बढ़ा है. वहीं इस बार अंतर्राष्ट्रीय यात्री भार में 49% की वृद्धि सामने आई है.
जयपुर एयरपोर्ट से 10 फरवरी को अब तक रिकॉर्ड एक दिन में 21,565 यात्रियों ने हवाई यात्रा की है. जनवरी 2025 में जयपुर एयरपोर्ट पर 5.68 लाख से अधिक यात्री भार रहा है.
49% अधिक रहा यात्री भारः
जबकि जनवरी 2024 में एयरपोर्ट पर 5.03 लाख यात्री भार था. जनवरी 2025 में एयरपोर्ट से 53,093 अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की आवाजाही हुई है. पिछले साल की तुलना में अंतर्राष्ट्रीय यात्री भार 49% अधिक रहा है.
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने बनाया रिकॉर्ड
— First India News (@1stIndiaNews) February 15, 2025
इस बार यात्रियों की आवाजाही में हुआ रिकॉर्ड इजाफा, जनवरी 2024 की तुलना में जनवरी 2025 में 13 प्रतिशत बढ़ा यात्री भार, वहीं इस बार अंतर्राष्ट्रीय यात्री भार में 49% की वृद्धि आई सामने...#Jaipur #RajasthanWithFirstIndia @Jaipur_Airport… pic.twitter.com/VfonHCZdKO