जयपुर: जयपुर के जोबनेर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्लड का अवैध कारोबार करने वाले गिरोह पर शिकंजा कसा है. गिरोह के लोगों से करीब 215 यूनिट ब्लड बरामद किया है.
मुखबिर के जरिए जोबनेर पुलिस को सूचना मिली थी. पुलिस ने नाकाबंदी कर 1 संदिग्ध गाड़ी की तलाशी ली. तलाशी के दौरान गाड़ी से 200 यूनिट ब्लड बरामद हुई. पुलिस ने जोबनेर के सरकारी अस्पताल में ब्लड को रखवाया है.
कार्रवाई हेतु पुलिस ने औषधि नियंत्रण विभाग को सूचना दी. सूचना पर जयपुर से औषधि नियंत्रण विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जोबनेर पुलिस एवं औषधि नियंत्रण विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है. पुलिस की जांच पड़ताल में पूरे मामले का खुलासा होगा.
#Jaipur #जोबनेर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) January 27, 2025
ब्लड का अवैध कारोबार करने वाले गिरोह पर कसा शिकंजा, गिरोह के लोगों से करीब 215 यूनिट ब्लड किया बरामद..#RajasthanWithFirstIndia @jaipur_police pic.twitter.com/hTepwFXiJN