जयपुरः जयपुर में नया सिस्टम एक्टिव होगा. अगले दो दिन ओले-बारिश का दौर चल सकता है. इससे दिन का तापमान लुढ़कने से सर्दी बढ़ सकती है. नए सिस्टम का प्रभाव 27-28 दिसंबर को रहेगा. बैक टू बैक दो पश्चिमी विक्षोभ से रात का पारा स्थिर बना हुआ है. इस सिस्टम के गुजरने के बाद 29-30 दिसंबर से फिर से उत्तरी ठंडी हवाएं चलेगी. रात का पारा 2 से 4 डिग्री तक लुढ़कने के आसार है.
फतेहपुर शेखावाटी में तापमान 3.5 डिग्रीः
तापमान में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है. फतेहपुर शेखावाटी में तापमान 3.5 डिग्री दर्ज हुआ है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी 40 मीटर से कम रही है. ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ाई है. हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी हुई है.
सूर्यनगरी में ठंड का असर बोल रहा सर चढ़करः
जोधपुर में कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिला है. जोधपुर में ठंड का असर सर चढ़कर बोल रहा है. ठंडी हवाओं और बादलों के कारण ठंड बढ़ रही है. ठंड बढ़ने के साथ जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है. जोधपुर में पिछले चार दिनों से लगातार बढ़ती ठंड जा रही है. ठंड बढ़ने के कारण लोग हर तरह से अपना बचाव कर रहे है.