जयपुर: जयपुर में एक और रेलवे कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली है. रेलवे कॉलोनी में बीते दिन एक कर्मचारी ने भी आत्महत्या की थी. रेलवे कर्मचारी अजय इसरानी ने कल आत्महत्या की थी.
इसरानी के परिवार ने रेलवे अधिकारी पर आरोप लगाए. रेलवे बोर्ड मेंबर बीएम अग्रवाल पर आरोप लगाए. कोलकाता ट्रांसफर कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप है. इससे पहले भी रेलवे मुख्यालय में एक कर्मचारी ने आत्महत्या की थी. तब भी परिवारजनों ने मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे.
जयपुर में एक और रेलवे कर्मचारी ने की आत्महत्या
— First India News (@1stIndiaNews) February 14, 2025
रेलवे कॉलोनी में बीते दिन एक कर्मचारी ने की थी आत्महत्या, रेलवे कर्मचारी अजय इसरानी ने की थी कल आत्महत्या...#Jaipur #Suicide #Railway @NWRailways @RailMinIndia @jaipur_police @TonkZiya pic.twitter.com/shGUrjawAB