जयपुर : नया साल आने वाला है. जिसके चलते राजधानी जयपुर में पर्यटकों का सैलाब उमड़ा आया है. सुबह से ही देसी-विदेशी पावणों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. जलमहल, कनक घाटी से आमेर तक जाम लगने लगा है. सुबह से ही सैकड़ों वाहनों की लंबी कतारें लगने लगी हैं. कल भी गुलाबीनगर में 80 हजार से ज्यादा पर्यटक आए थे. आज इस संख्या में और इजाफा होना तय है.
पुरातत्व निदेशक डॉ.पंकज धरेंद्र ने सभी अधीक्षकों को संग्रहालय स्मारक बंद होने तक रुकने के निर्देश जारी किए है. व्यवस्था के लिए पुलिस से मदद लेने के निर्देश भी दिए गए हैं. आमेर, नाहरगढ़, जलमहल, हवामहल, जंतर-मंतर, अल्बर्ट हॉल हर जगह पर्यटक ही पर्यटक हैं. नाहरगढ़ का भी पर्यटक में भारी क्रेज दिख रहा है.
ये है वाइल्ड लाइफ टूरिज्म की ताकत !
इस बार न्यू ईयर पर जंगल पर्यटकों की पहली पसंद बने हुए हैं. रणथंभौर, सरिस्का, झालाना, आमागढ़, कुंभलगढ़, रणकपुर, जवाई, विषधारी हॉट डेस्टिनेशन बने हुए हैं. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, लॉयन व टाइगर सफारी सहित हाथी गांव भी हाउस फुल है. 24 दिसंबर से प्रदेश के जंगल हाउसफुल चल रहे हैं. प्रदेश में पर्यटन को आए पावणों में से 50 फीसदी की पसंद वाइल्डलाइफ टूरिज्म है.
जंगल व आसपास बनी नेचर रिसॉर्ट्स 5 जनवरी तक फुल हैं. सफारी में एक सीट के लिए रणथंभौर, झालाना में जबरदस्त मारामारी है. मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक पवन उपाध्याय के निर्देश जारी करते हुए पर्यटकों की बढ़ती संख्या में वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट का ध्यान रखें. रणथंभौर में FD अनूप केआर, सरिस्का FD संग्राम सिंह, जयपुर में टी मोहनराज व जगदीश गुप्ता पल-पल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.