जैसलमेरः जैसलमेर में गर्मी का सितम जारी है. आसमान से आग के शोले बरस रहे है. वहीं गर्म हवाओं का दौर जारी है. इसी बीच तापमान ने 55 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. 29 अप्रैल को पारा 46.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. 1969 के बाद पहली बार इतनी भीषण गर्मी दर्ज की गई है. ऐसे में सड़कें सुनसान, धूप में सांस लेना मुश्किल हो गया है.
हीटवेव का कहर जारी है. येलो अलर्ट जारी किया है. बाड़मेर से जैसलमेर तक तपिश का तांडव देखने को मिल रहा है. बिजली गुल, पानी की टंकियां उबलने लगीं है, इसके बाद ग्लोबल वॉर्मिंग का सीधा असर अब अप्रैल भी जून से डराने लगा है.
गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चरः
जैसलमेर के पोकरण में गर्मी का पारा हाई है. धोरों की धरा परमाणु नगरी में गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी है. आसमान से आग के शोले बरस रहे है. वहीं गर्म हवाओं का दौर जारी है. तापमान पहुंचा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. जिसमें हीटवेव ने खासा परेशान कर रखा है.
बाजारों में पसरा सन्नाटाः
10 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से गर्म हवाएं चल रही है. भीषण गर्मी के चलते आमजन का जीना बेहाल हो गया है. लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे है. बाजारों में सन्नाटा पसर गया है. बल्कि पंखे, AC, कूलर से भी लोगों को गर्मी से निजात नहीं मिल रही है.