मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की मूवी जाट हाल ही रिलीज हुई. जाट मूवी बॉक्स आफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. जाट मूवी में सनी देओल का शानदार किरदार निभाया है. ये मूवी एक्शन से भरपूर है. सनी देओल ने इस मूवी में अच्छी एक्टिंग की है. साथ ही अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी विलेन का किरदार शानदार अदा किया है.
जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और रणदीप हुड्डा पर केस दर्ज हुआ है. जालंधर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. जाट फिल्म में ईसाई धर्म के अनादर का आरोप है. ईसाई धर्म में इस्तेमाल की जाने वाली पवित्र चीजों का अनादर करने का आरोप है. कुछ दिन पहले भी ईसाई समुदाय ने प्रदर्शन किया था.