एयरटेल के बाद अब जियो ने किया स्पेस-एक्स के साथ करार, डील से कंपनियां देश में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा प्रदान करेंगी

एयरटेल के बाद अब जियो ने किया स्पेस-एक्स के साथ करार, डील से कंपनियां देश में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा प्रदान करेंगी

नई दिल्ली: एयरटेल के बाद अब जियो ने स्पेस-एक्स के साथ करार किया है. डील से कंपनियां देश में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा प्रदान करेंगी. स्पेस-एक्स का स्टारलिंक नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा है. 

एयरटेल ने भी हाल ही में स्टारलिंक से समझौता किया था. स्टारलिंक हाई-स्पीड इंटरनेट से दूर-दराज के क्षेत्रों को जोड़ेगा. कंपनी ने राउटर, पावर सप्लाई, किट उपलब्ध कराने का ऐलान किया है.

 

जियो के पास 47 करोड़ वायरलेस ग्राहक हैं, सबसे बड़ा ऑपरेटर दिसंबर तिमाही में जियो का नेट प्रॉफिट 14% बढ़कर 6,231 करोड़ रहा है.