गोली नहीं लगी तो पति ने काट दिए पत्नी के प्रेमी के कान, मामले का अब हुआ पूरी तरह खुलासा

गोली नहीं लगी तो पति ने काट दिए पत्नी के प्रेमी के कान, मामले का अब हुआ पूरी तरह खुलासा

जोधपुर : सूर्यनगरी जोधपुर में एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है. इस फायरिंग की घटना में पुरानी रंजिश का मामला सामने आ रहा है. साथ ही प्रेम संबंधों के चलते यह फायरिंग करने की बात सामने आ रही है. 

जोधपुर पुलिस कमिश्नर के बोरानाडा क्षेत्र का यह मामला है जिसमें प्रेमी पत्नी से बात कर रहा था जिसके चलते गुस्से में आए पति ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. लेकिन जब गोली नहीं लगी तो पति ने प्रेमी के कान काट दिए. 

 

प्रेमी का जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज चल रहा है. बिलाड़ा क्षेत्र के दोनों निवासी बताए जा रहे है. हादसे में घायल पीड़ित ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते मुझपर यह हमला किया गया. गोली मेरे पेट से पार हो गई है. लेकिन आरोपी को लगा की मेरे गोली नहीं लगी तो उसने मेरे कान काट दिए.