जयपुर: एक साल दो महीने बाद राजधानी के टोंक रोड स्थित बी टू बाईपास चौराहे पर दुर्गापुरा से सांगानेर के बीच वाहन चालकों की सीधी राह खुल गई है. यही नहीं बल्कि अब इन वाहन चालकों को इस चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल पर रूकना भी नहीं पड़ रहा है.
जयपुर शहर के बी टू बाईपास चौराहे को ट्रैफिक सिग्नल फ्री करने के लिए वर्ष 2022 जनवरी में 155 करोड़ रुपए की लागत का प्रोजेक्ट शुरू किया गया था. जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से जारी कार्यादेश के अनुसार यह प्रोजेक्ट इस जुलाई 2023 में पूरा किया जाना था. लेकिन प्रोजेक्ट में काम अधिक होने,समय पर आवश्यक भूमि उपलब्ध भूमि नहीं होने,पेयजल और सीवर की बड़ी लाइनों की शिफ्टिंग और मानसून के दौरान बारिश के कारण यह काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है. प्रोजेक्ट के तहत जवाहर सर्किल और मानसरोवर के बीच बने अंडरपास का लोकार्पण गत 15 मार्च को कर दिया गया. प्रदेश में भाजपा सरकार के गठन के बाद इस प्रोजेक्ट को रिव्यू किया गया था. इसके चलते इस अंडरपास के दोनों तरफ प्रस्तावित विशाल गेटों का निर्माण नहीं करने का फैसला किया गया. इस कारण प्रोजेक्ट की लागत 155 करोड़ रुपए से घटकर 112 करोड़ रुपए रह गई है. आपको सबसे पहले बताते हैं कि पूरा प्रोजेक्ट क्या है?
-यह एक ट्रैफिक सिग्नल फ्री प्राजेक्ट है
-प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद वाहन चालकों को इस चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल पर रूकना नहीं पड़ेगा
-वाहन चालक चौराहें पर कहीं से कहीं भी बिना रूके जा सकेंगे
-इसके लिए जवाहर सर्किल से मानसरोवर के बीच अंडरपास शुरू कर दिया गया है
-प्रोजेक्ट के तहत दुर्गापुरा से सांगानेर के बीच वाहन चालकों चौराहे पर सीधी आवाजाही रहेगी
-सांगानेर से जवाहर सर्किल की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए क्लोवर लीफ हाेगा
-इसी तरह दुर्गापुरा से मानसरोवर की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए भी क्लोवर लीफ होगा
-दोनों क्लोवर लीफ का काम अभी चल रहा है
-अंडरपास के निर्माण के कारण चौराहे की सतह करीब दो मीटर ऊंची हो गई है
बी टू बाईपास चौराहे पर की सतह करीब दो मीटर ऊंची होने के कारण यहां जेडीए ने रैम्प का निर्माण किया है. रैम्प का निर्माण पूरा होने के बाद जेडीए ने आज दुर्गापुरा से सांगानेर के बीच आवागमन के लिए रास्ता पूरी तरह खोल दिया है. आज दोपहर करीब सवा तीन बजे जेडीए के आला अभियंता और यातायात पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पहले सांगानेर की तरफ की बेरिकेडिंग को हटाया गया. इसके बाद दुर्गापुरा की बेरिकेडिंग को हटाया गया. आपको बताते यह तीन सौ मीटर लंबा रास्ता खोलने के बाद किस प्रकार दुर्गापुरा से सांगानेर की बीच वाहन चालकों की राह आसान हो गई है.
-पहले प्रोजेक्ट का काम चलने और फिर रैम्प का निर्माण करने से यह चौराहा पिछले एक साल दो महीने से बंद था
-मार्च 2023 से लेकर मार्च 2024 तक सांगानेर से दुर्गापुरा की तरफ जाने वाहन चालकों को बी टू बाईपास की तरफ और
-दुर्गापुरा से सांगानेर की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को जवाहर सर्किल की तरफ जाकर यू टर्न लेना पड़ रहा था
-इसके चलते करीब एक से डेढ़ किलोमीटर का लंबा चक्कर काटना पड़ रहा था
-15 मार्च 2024 को इस प्रोजेक्ट के तहत जवाहर सर्किल और मानसरोवर के बीच अंडरपास शुरू कर दिया गया
-इसके बाद दुर्गापुरा से सांगानेर जाने वाले वाहन चालकों को आश्रम मार्ग तिराहे से जवाहर सर्किल की तरफ और
-सांगानेर से दुर्गापुरा की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को स्टेट हैंगर जाने वाली सड़क से जवाहर सर्किल की तरफ डायवर्ट किया गया
-इस डायवर्जन के कारण वाहन चालकों को दो से ढाई किलोमीटर का अतिरिक्त लंबा चक्कर काटना पड़ रहा था
-रैम्प का निर्माण पूरा होने के बाद इस जंक्शन पर इन वाहन चालकों के लिए सीधा रास्ता खोल दिया गया है
-रास्ता खोलने और ट्रैफिक सिग्नल पर नहीं रुकने से वाहन चालकों के ईंधन और समय की बचत होगी
जयपुर विकास प्राधिकरण ने पूरे प्रोजेक्ट का काम पूरा करने की डेड 30 जून तक की डेडलाइन रखी है. दुर्गापुरा से सांगानेर के बीच रास्ता खोलने के बाद भी अन्य दिशाओं के बीच आवागमन करने वाले वाहन चालकों को डायवर्जन का सामना करना पड़ रहा है. आपको बताते हैं कि इस चौराहे पर किस तरह वाहनों का आवागमन हो रहा है.
-सांगानेर से जवाहर सर्किल की तरफ जाने के लिए वाहन चालक आश्रम मार्ग से निकलेंगे
-क्लोवर लीफ के निर्माण होने तक आश्रम मार्ग पर पूर्व की भांति ही ट्रेफिक का संचालन रहेगा
-दुर्गापुरा से मानसरोवर जाने के लिए वाहन चालक आश्रम मार्ग से जवाहर सर्किल होते हुए बी- 2 बाईपास अंडर पास का उपयोग करते हुए मानसरोवर जा सकेंगे
-सांगानेर से मानसरोवर जाने के लिए वाहन चालक स्लिप लेन का प्रयोग करेगें
इस प्रोजेक्ट का काम पूरा होने के बाद यह जंक्शन लक्ष्मी मंदिर तिराहे के बाद दूसरा जंक्शन होगा,जिसे ट्रैफिक सिग्नल फ्री किया गया है. हांलाकि यह रास्ता खोलने के बाद सांगानेर से दुर्गापुरा तरफ जाने वाले वाहन इस चौराहे से तो वाहन फर्राटे से निकल रहे हैं, लेकिन आश्रम मार्ग तिराहे पर एक साथ इन वाहनों के पहुंचने के कारण इस तिराहे पर लंबा जाम लगने लगा है. ट्रैफिक सिग्नल फ्री प्रोजेक्ट को लेकर जानकार ऐसे ही कुछ सवाल उठाते हैं.