JPC के चेयरमैन जगदंबिका पाल बोले- वक्फ बिल के विरोध में कुछ नहीं, ट्रिब्यूनल पर हमने इस्लाम का स्कॉलर रखा

JPC के चेयरमैन जगदंबिका पाल बोले- वक्फ बिल के विरोध में कुछ नहीं, ट्रिब्यूनल पर हमने इस्लाम का स्कॉलर रखा

नई दिल्लीः वक्फ संशोधन बिल कल लोकसभा में पेश होगा. किरेन रिजीजू वक्फ बिल पेश करेंगे. कल दोपहर 12 बजे वक्फ संशोधन बिल पेश होगा. चर्चा के लिए बीजेपी को 4 घंटे का समय मिलेगा. गृह मंत्री अमित शाह बिल पर जवाब देंगे. 

JPC के चेयरमैन जगदंबिका पाल ने कहा कि JDU,TDP की सभी बातों का ध्यान रखा. JDU,TDP बिल के समर्थन में हैं. वक्फ बिल के विरोध में कुछ नहीं है. बिल पर विपक्ष कुछ सुनने को तैयार नहीं है. विपक्ष के पास विरोध के लिए कुछ नहीं है. बोर्ड में इस्लाम के जानकार होंगे. ट्रिब्यूनल पर हमने इस्लाम का स्कॉलर रखा है. 

जगदंबिका पाल बोलेंगेः
किरेन रिजीजू चर्चा की शुरुआत करेंगे. बीजेपी की ओर से जगदंबिका पाल बोलेंगे. अनुराग ठाकुर,निशिकांत दुबे बोलेंगे. अभिजीत गंगोपाध्याय बिल पर बोलेंगे. कमलजीत सहरावत बिल पर बोलेंगे. तेजस्वी सूर्या,रविशंकर प्रसाद बोलेंगे. 

राज्यसभा में 3 अप्रैल कोः
कल वक्फ संशोधन बिल पेश होगा. इसके बाद राज्यसभा में 3 अप्रैल को वक्फ बिल पर चर्चा होगी. राज्यसभा में चर्चा के लिए 8 घंटे का समय होगा. 

कल दोपहर 12 बजे वक्फ संशोधन बिल पेश होगा. लोकसभा की BAC की बैठक में सरकार ने जानकारी दी है. विपक्ष ने बिल पर 12 घंटे चर्चा की मांग की है. जिसपर सरकार ने 4 से 6 घंटे का समय तय किया है. वहीं बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी किया है. सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने को कहा गया है. सांसदों को लोकसभा में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए है.