नई दिल्ली: आध्यात्मिक और पवित्र कैलाश मानसरोवर यात्रा को हरी झंडी मिल गई है. 5 साल बाद फिर से श्रद्धालु कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर सकेंगे. श्रद्धालुओं की सहूलियत को देखते डायरेक्ट फ्लाइट भी शुरू होगी.
हवाई सेवा को लेकर भारत-चीन दोनों देशों के बीच सहमति बन गई है. यात्रा के लिए भारत-चीन के बीच 2013, 2014 में दो समझौते हुए थे. इस साल गर्मी के मौसम में कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू हो जाएगी. 2020 से फ्लाइट सर्विस और कैलाश मानसरोवर यात्रा बंद थी.
दोनों देशों के बीच सीमा विवाद, कोविड की लहर बंद होने की वजह थी. बीजिंग में विदेश सचिव विक्रम मिसरी, चीनी विदेश मंत्री के बीच बैठक हुई. डायरेक्ट फ्लाइट के लिए दोनों देशों की टेक्निकल टीम जल्द वार्ता करेगी. सहयोग, समझ के लिए मीडिया और थिंक टैंक के बीच बातचीत बढ़ाई जाएगी. 75वीं वर्षगांठ संयुक्त रूप से मनाने के लिए साथ मिलकर काम किया जाएगा.
5 साल बाद फिर से कैलाश मानसरोवर यात्रा की सैर...
— First India News (@1stIndiaNews) January 28, 2025
श्रद्धालुओं की सहूलियत को देखते डायरेक्ट फ्लाइट भी होगी शुरू, हवाई सेवा को लेकर भारत-चीन दोनों देशों के बीच बनी...#FirstIndiaNews #Flights #India #China pic.twitter.com/veDwbf1B81