नई दिल्लीः चैंपियंस ट्रॉफी में आज पहला सेमीफाइनल होगा. जहां दो दिग्गज टीमों के बीच भिड़ंत खिताबी मुकाबले की होने वाली है. भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे दुबई में मुकाबला शुरू होगा. 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत की उम्मीदों को धराशायी किया था. उसके बाद पहली बार वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमें भिड़ेगी. ऐसे में आज टीम इंडिया कंगारुओं से बदला पूरा करना चाहेगी.
रोहित शर्मा एंड टीम आज उस हार का बदला लेने मैदान में उतरेगी. जहां रोहित, शुभमन, विराट और श्रेयस पर बल्लेबाजी का दारोमदार रहेगा. जबकि भारत के लिए सबसे बड़े सिरदर्द ट्रेविस हैड को जल्द चलता करना होगा. ताकि मैच पर पकड़ बनाई जा सके.
पिच रिपोर्टः
पहला सेमीफाइनल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां कि पिच पर बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल होने वाली है. पिच धीमी रहेगी और मिडिल आर्डर में रन बनाना सबसे मुश्किल होगा. वहीं तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर्स को बहुत मदद मिलती है. ऐसे में बल्लेबाजी टीम को चाहिए होगा कि पॉवरप्ले में तेज रन बनाने की स्ट्रेटेजी बनाए.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवनः
जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मेरेनस लाबुषाणया, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वाराहुसि, नैथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन.