करौली में पिकअप और टेंपो की भिड़ंत, एक महिला की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

करौली में पिकअप और टेंपो की भिड़ंत, एक महिला की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

करौलीः करौली में पिकअप और टेंपो ने भीषण भिड़ंत हो गई है. हादसे में टेंपो सवार एक महिला की मौत हुई है. जबकि आधा दर्जन लोग घायल हुए है. गंगापुर मार्ग पर सदर थाने के सामने ये घटना हुई. 

हादसे के बाद पिकअप और टेंपो दोनों पलट गई. इस दौरान सवार यात्री नीचे दब गए. ऐसे में मामले की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. और पुलिस ने मृतक महिला का शव और घायलों को करौली जिला अस्पताल भिजवाया. वहीं अस्पताल चौकी पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.