दो दिन नहीं होंगे खाटू नरेश बाबा श्याम के दर्शन, कल रात शयन आरती के बाद पट हुए बंद

दो दिन नहीं होंगे खाटू नरेश बाबा श्याम के दर्शन, कल रात शयन आरती के बाद पट हुए बंद

सीकरः दो दिन खाटू नरेश बाबा श्याम के दर्शन नहीं होंगे. फाल्गुनी मेले के बाद दो दिन मंदिर के कपाट बंद रहे. कल रात 10 बजे शयन आरती के बाद पट बंद हुए. बाबा श्याम की विशेष पूजा के चलते पट बंद रहेंगे. कल तिलक श्रृंगार के चलते शाम तक कपाट बंद रहेंगे. 

कल शाम 5 बजे से शीश के दानी के दर्शन शुरू होंगे. फाल्गुनी मेले में भक्तों के लिए दर्शन लगातार खुले थे. इस दौरान देश-दुनिया से लाखों श्याम भक्तों ने बाबा के दर्शन किए.