जयपुर : राजस्थान के प्रमुख तीर्थ स्थल खाटूश्याम मंदिर में इस वर्ष भी वार्षिक फाल्गुन माह में लक्खी मेला आयोजित होने जा रहा है. इस मेले में राजस्थान और अन्य प्रदेशों से लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे. ऐसे में तीर्थयात्रीयों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन.एच.ए.आई.) द्वारा एक अस्थायी नया मार्ग बनाया जा रहा है.
यह मार्ग खासतौर पर पैदल यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए तैयार किया जा रहा है, ताकि उनकी यात्रा सुगम और सुरक्षित हो सके. यह नया मार्ग श्रद्धालुओं को राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने में सहूलियत प्रदान करेगा, जिससे उनका आवागमन तेज और निर्बाध रहेगा. साथ ही, यह मार्ग वाहन चालकों और पदयात्रियों के बीच संभावित दुर्घटनाओं को भी कम करेगा, क्योंकि यह दोनों को अलग-अलग रास्ते मुहैया कराएगा.
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय आर्य ने बताया कि श्रद्धालुओं की आवाजाही को बेहतर बनाने के लिए इस मार्ग का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है और इसे 28 फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस अस्थायी पैदल मार्ग का निर्माण 7.40 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया जा रहा है.
इस प्रयास से लक्खी मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को यात्रा में सुविधा मिलेगी और उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी. इस मार्ग के बनने से खाटूश्याम मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव होगा.