इंटरनेट डेस्क: कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में गेस्ट के तौर पर शामिल होने के बाद सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा विवादों में आ गई हैं. शो में अपूर्वा के साथ रणवीर अल्हाबादिया और आशीष चंचलानी भी थे, और इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर में इन सभी का नाम शामिल है, जिनमें अपूर्वा मखीजा का भी नाम है. अपूर्वा का ऑनलाइन नाम 'रेबल किड' है, और इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 27 लाख और यूट्यूब पर 5 लाख लोग फॉलो करते हैं.
कंटेंट क्रिएटर बनने से पहले अपूर्वा मखीजा एक कंपनी में एसोसिएट सेल्स इंजीनियर एनालिस्ट थीं. अपूर्वा ने खुद बताया था कि वह दो रील्स बनाकर वह सैलरी कमा चुकी थीं, जो उन्हें साल भर की नौकरी से मिलती थी. उनकी स्कूलिंग पानीपत और दिल्ली से हुई थी, और उन्होंने मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया. अपूर्वा डेल में काम करने के बाद बेंगलुरु में रहकर असहज महसूस करती थीं.
इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी. अपूर्वा का कहना है कि एक पुराने ब्रेकअप के बाद वह कंटेंट क्रिएटर बनीं और मुंबई में अपना घर बनाने के लिए पैसे कमाना चाहती थीं. अपूर्वा मखीजा मॉडल और एक्ट्रेस भी हैं. साल 2023 में वह Who’s Your Gynac वेब शो से एक्टिंग में डेब्यू कर चुकी हैं, और 2024 में डिजाइनर तरुण तहिलियानी के साथ रैंप वॉक किया.हालांकि, एक शो के विवादों में छाने के बाद अपूर्वा मखीजा का नाम अब IIFA प्रचारकों की सूची से हटा दिया गया है.
IIFA की ओर से आधिकारिक रूप से यह घोषणा की गई कि वह अब प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं हैं. आपको बता दें कि इंडियाज गॉट लैटेंट शो में अभद्र भाषा और टिप्पणियों के चलते अपूर्वा मखीजा विवादों में घिरीं. इसके बाद राजपूत करणी सेना ने उन्हें चेतावनी दी थी और कहा था कि वे अश्लीलता फैलाने वालों का विरोध करेंगे और उनका बहिष्कार करेंगे. राजपूत करणी सेना ने कहा था कि अगर अपूर्वा डबोक एयरपोर्ट पर उतरीं तो उनका विरोध किया जाएगा और परिणाम बहुत भयंकर होंगे.