विधानसभा में कोटा सुसाइड के प्रकरण की गूंज, मंत्री गजेंद्र खींवसर बोले- काउंसलर्स और साइकोलॉजिस्ट के लिए हरी झंडी मिल गई

विधानसभा में कोटा सुसाइड के प्रकरण की गूंज, मंत्री गजेंद्र खींवसर बोले- काउंसलर्स और साइकोलॉजिस्ट के लिए हरी झंडी मिल गई

जयपुरः विधानसभा में कोटा सुसाइड के प्रकरण की गूंज रही. शांति धारीवाल ने सुसाइड प्रकरण का मुद्दा उठाया. जिसपर मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि काउंसलर्स और साइकोलॉजिस्ट के लिए हरी झंडी मिल गई. हमारे प्रदेश में साइकोलॉजिस्ट और काउंसलर्स आएंगे. 

जो सुसाइड करने वाले बच्चों के मामले में हमारा नियंत्रण रहेगा. 27000 बच्चों को हमने पिछले दिनों काउंसलिंग भी दी. हर कोचिंग सेंटर में काउंसलर होना अनिवार्य था केंद्र सरकार की गाइडलाइन थी. हमारा यह बिल बिल्कुल तैयारी में है. 

शांति धारीवाल ने कहा कि कितने कोचिंग इंस्टीट्यूट में काउंसलर्स और साइकोलॉजिस्ट है ? अपने अधिकारियों को भेज कर देखा या नहीं ? जब केंद्र की गाइडलाइन आ चुकी. इस पर मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि हमारा बिल जल्द आ जाएगा. तब हम कोचिंग संस्थानों में काउंसलर और साइकोलॉजिस्ट देख सकेंगे.