जयपुरः आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. कुलदेवी ज्वाला माता का लक्खी मेला परवान पर है. चैत्र नवरात्रों पर घटस्थापना के साथ पूजा-अर्चना शुरू हुई. प्रथम नवरात्रि पर ज्वाला माता की आकर्षक सजावट की गई है. सुरक्षा के लिहाज से मेले में 60 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए है.
मंदिर परिसर में CCTV केमरों का कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. मेले की प्रत्येक गतिविधी पर पुलिस CCTV से निगरानी रखेगी. पालिका प्रशासन ने बिजली, पानी, पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था की है.
बता दें कि जोबनेर की पहाड़ियों पर सुप्रसिद्ध ज्वाला माता का मंदिर स्थित हैं. लक्खी मेले में देश व प्रदेश से हजारों श्रद्धालु आते हैं. जोबनेर DSP प्रियंका वैष्णव, SHO सुहैल खान सहित उपखण्ड प्रशासन ने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.