दिल्ली चुनाव में केजरीवाल की हार पर कुमार विश्वास का रिएक्शन, कहा- इस आदमी के लिए कोई सहानुभूति नहीं

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों आम आदमी पार्टी (AAP) की मिट्टी पलीद हो गई है. आम आदमी पार्टी की हार के बाद कई दिग्गज नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. वहीं  AAP पार्टी की हार को लेकर कवी कुमार विश्वास का भी बयान सामने आया है.

कुमार विश्वास ने भाजपा को जीत की बधाई देते हुए कहा कि जो जनआदेश दिल्ली की जनता ने उन्हें दिया है उसकी वह प्रतिपूर्ती करेंगे. और आप पार्टी के करोड़ों लाखों कार्यकर्ता अन्ना आंदोलन से आए जिनके बहुत ही निस्क्षल- निष्पाप और बड़े भारत की राजनीति को बदलने के सपने की हत्या एक आत्ममुग्ध आदमी ने की उसके प्रती क्या संवेदना. 

दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है. उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया. आज न्याय हुआ है.