उदयपुर: उदयपुर में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ अश्व पूजन कर रहे हैं. गद्दी उत्सव के बाद शंभू निवास के बाहर अश्व पूजन हो रहा है. इसके बाद भगवान एकलिंग नाथ के दर्शन के लिए कैलाशपुरी जाएंगे.
शाम 7 बजे शहर के हाथीपोल द्वार का पूजन करेंगे, शाम 8.15 बजे रंग पलटाई की रस्म होगी. रात 9 बजे लक्ष्यराज सिंह जगदीश भगवान के दर्शन करेंगे. ऐसे में कार्यक्रमों को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बता दें कि उदयपुर में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का गद्दी दस्तूर किया जा रहा है.
सिटी पैलेस के राया आंगन में गद्दी उत्सव आयोजित हो रहा है. शंखनाद के साथ आगाज हुआ है. इस दौरान बड़ी संख्या में अलग-अलग मंदिरों के धर्मगुरु और संत पहुंचे है. पूर्व राजपरिवार के कुलगुरु लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के तिलक करेंगे. कुलगुरु बागीश कुमार गोस्वामी गद्दी पर बैठाने की परंपरा का निर्वहन करेंगे.