देश का सबसे बड़ा राज्य नेशनल गेम्स की मेजबानी से दूर, अब इस प्रदेश को मिली होस्टिंग

जयपुरः देश का सबसे बड़ा राज्य नेशनल गेम्स की मेजबानी से दूर हो गया है. राजस्थान नेशनल गेम्स की मेजबानी से दूर हुआ है. इतना ही नहीं बल्कि  राजस्थान एक बार भी नेशनल गेम्स की मेजबानी नहीं कर पाया है. 

गोवा व उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य सफल मेजबानी कर चुके हैं. अब जयपुर की जनसंख्या से छोटे मेघालय को मेजबानी मिली है. राजस्थान में विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं मौजूद हैं. 

इसके बावजूद नेशनल गेम्स आयोजित करने के प्रयास नहीं हो रहे है. लेकिन अगर नेशनल गेम्स का आयोजन होता तो प्रदेश का खेल परिद़ृश्य बदल जाता.