LSG vs PBKS: लखनऊ और पंजाब में जीत की लय बरकरार रखने की टक्कर, 2 महंगे खिलाड़ियों में होगी भिडंत, जानें पिच रिपोर्ट समेत मौसम का हाल

LSG vs PBKS: लखनऊ और पंजाब में जीत की लय बरकरार रखने की टक्कर, 2 महंगे खिलाड़ियों में होगी भिडंत, जानें पिच रिपोर्ट समेत मौसम का हाल

नई दिल्लीः आईपीएल में आज मैच नंबर 13 में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब के बीच मैच खेला जाना है. मुकाबाला इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां दो युवा कप्तान रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर आमने सामने होंगे. अय्यर जहां अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे तो वहीं पंत सीजन में दूसरी जीत को अपने नाम करने की कोशिश में होंगे. 

वहीं अगर लखनऊ में आज बारिश की बात करे तो इसको लेकर फैंस के लिए राहत की खबर है. मैच में बारिश की संभावना ना के बराबर है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. हालांकि मैच के दौरान मैदान पर बादल छा सकते है लेकिन बारिश की संभावना नजर नहीं आ रही है. 

पिच रिपोर्टः
इकाना स्टेडियम को लेकर पिच रिपोर्ट की बात की जाए तो पिच लाल मिटटी की है. जहां स्पिन को अधिक मदद मिलेगी. स्पिनर्स को टर्न मिलेगा. ऐसे में कहा जा सकता है कि यहां बल्लेबाजी करना दोनों ही टीमों के लिए आसान नहीं होगा. 

जानें किसका पलड़ा भारीः
हेड टू हेड में दोनों टीमों का आमना सामना देखा जाए तो लखनऊ का रिकॉर्ड बेहतर नजर आता है. लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच कुल 4 ही मुकाबले  खेले गए हैं. जहां लखनऊ ने 3 मैच जीत दर्ज की है. वहीं 1 बार पंजाब ने मैच को अपने नाम किया है. 

लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवनः
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, शमार जोसेफ, दिग्वेश राठी.

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवनः 
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमातुल्लाह ओमरजई, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.