जयपुर: मदन राठौड़ को एक बार फिर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की कमान मिली है. चुनाव प्रभारी विजय रुपाणी ने आधिकारिक घोषणा की. प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल की मौजूदगी में घोषणा की. प्रदेशाध्यक्ष के साथ ही 25 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के नाम का भी ऐलान हुआ. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में मदन राठौड़ जी को प्रदेशाध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दी. सभी राष्ट्रीय परिषद सदस्यों को भी बधाई दी. सत्ता और संगठन दोनों एक-दूसरे के पूरक है. मदन राठौड़ जी के नेतृत्व में प्रदेश में भाजपा निरंतर आगे बढ़ेगी. राजस्थान के कार्यकर्ताओं की टोली पर मुझे विश्वास है. तन, मन, धन से लगकर हमारे कार्यकर्ता चुनौती को पूरा करते हैं. कार्यकर्ताओं के समर्पण भाव के चलते ही बीजेपी सत्ता में आई है. जब हमारा संगठन सक्रिय रूप से काम करता है तो सरकार बनती है. हमने हमारे संकल्प पत्र के 50 से 55% वादे एक साल में पूरे किए. हम नौकरियां देकर युवाओं के विश्वास पर खरा उतरने का काम कर रहे हैं. बजट को लेकर मंत्रिगण अपने अपने क्षेत्रों में जाएंगे.बजट के क्रियान्वयन के लिए अपडेट लेते रहेंगे. सुबह 9 से 11 बजे तक कार्यकर्ताओं की मंत्रिगण समस्याएं सुन रहे है.
कांग्रेस ने पांच साल में बिजली के लिए कुछ नहीं कियाः
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि संगठन और सरकार का काम एक दूसरे के पूरक है. संगठन मजबूत होता है तो हम जनता के काम करते हैं. देश के अंदर भी लोकतंत्र है तो पार्टी में भी आंतरिक लोकतंत्र होना चाहिए. संगठन की ताकत है राजस्थान में मजबूती के साथ काम हो रहा है. राजस्थान के कार्यकर्ताओं की टोली पर मुझे पूरा विश्वास है. PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम विकास के विजन को पूरा करेंगे. कांग्रेस ने पांच साल में बिजली के लिए कुछ नहीं किया. हम सभी विषय पर लेकर जनता के बीच जाएंगे. जुलाई तक हम एक लाख नौकरी देंगे. हमारी सरकार जनता से किए एक एक वादा पूरा करेगी. पंचायत और निकाय चुनाव के लिए तैयार रहें.
मदन राठौड़ ने बेहतर काम करके दिखायाः
प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि पिछले 7 माह में कार्य कुशलता से मदन राठौड़ ने बेहतर काम करके दिखाया. यही कारण है किसी ने उनके सामने नामांकन तक दाखिल नहीं किया. मैं बताना चाहूंगा की तीन लोगों ने पर्चा दाखिल करने की बात की थी. लेकिन वह सभी यहां तक पहुंचे और बिना पर्चा भरे ही लौट गए. इसलिए कहना चाहूंगा मदन राठौड़ की लोकप्रियता कितनी है ? हमने यह नहीं बोला होगा 11 लोकसभा सीट हमारे पास नहीं है. यह नहीं भूलना होगा कुछ विधानसभा सीट हमारे पास नहीं है. पंचायत का चुनाव दूर नहीं, इसलिए संगठन को मुस्तैदी से काम करना होगा. ऐसा काम करें दिल्ली भी कहे राजस्थान में भजनलाल मुख्यमंत्री हैं. मुख्यमंत्री के साथ काम करने वाली हमारी बहन वसुंधरा भी हैं. आज भी पूरे राजस्थान में वसुंधरा राजे की लोकप्रियता है. आपने कह भी दिया है हम कंधे से कंधा मिलाकर मुख्यमंत्री का सहयोग करेंगे. दोपहर 3 बजे जिला अध्यक्षों की बैठक होगी.