मध्यप्रदेश के सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा; श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो खाई में गिरी, 4 की मौत 9 लोग घायल

मध्यप्रदेश के सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा; श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो खाई में गिरी,  4 की मौत 9 लोग घायल

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो खाई में गिर गई है. हादसे में 4 की मौत हो गई है. वहीं 9 लोग घायल हो गए हैं. सभी श्रद्धालु प्रयागराज में स्नान के लिए जा रहे थे.

इस हादसे के घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये हादसा इतना भयावह था कि पूरी जीप क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया.