प्रयागराजः महाकुंभ में अब तक 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है. महाकुंभ में संतों-महंतों समेत अखाड़ों का स्नान अभी जारी है. महाकुंभ में आज कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार डुबकी लगाएंगे.
महाकुंभ में स्नान के मद्देनजर इस बार सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है. आज प्रयागराज और मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री बंद है. देशभर से श्रद्धालुओं के वाहन शहर के बाहर पार्किंग पहुंच रहे है. महाकुंभ में VVIP पास रद्द है, निगरानी के लिए हैलिकॉप्टर तैनात किए है.
घाटों, रेलवे स्टेशनों सहित कई जगहों पर वन-वे व्यवस्था लागू की गई है. संगम में डुबकी लगाने के लिए देश-विदेश से लोग प्रयागराज आ रहे हैं. जिस वजह से शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप और राजमार्ग श्रद्धालुओं से भरे हुए हैं. महाकुंभ में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो, इसलिए यहां पर मेला प्रशासन और पुलिस ने व्यापक तैयारियां की हैं.
श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए सभी सेक्टरों और जोनों में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. वहीं सभी पार्किंग क्षेत्रों को सक्रिय कर दिया गया है और श्रद्धालुओं के लिए बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है. जारी एक बयान में कहा गया है कि वाहनों को पहले निकटतम पार्किंग क्षेत्रों में भेजा जाएगा. वहां पार्किंग भर जाने के बाद गाड़ियों को वैकल्पिक पार्किंग क्षेत्रों में भेजा जाएगा.