Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आस्था का सागर, माघ पूर्णिमा पर संगम स्नान के साथ पूरा होगा कल्पवास

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आस्था का सागर, माघ पूर्णिमा पर संगम स्नान के साथ पूरा होगा कल्पवास

प्रयागराजः महाकुंभ में आस्था का सागर देखने को मिल रहा है. दिन प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती  ही जा रही है. वहीं अब माघ पूर्णिमा पर संगम स्नान के साथ महाकुंभ का कल्पवास पूरा होगा. 12 फरवरी को माघ मास की पूर्णिमा पर महाकुंभ के कल्पवास की समाप्ति होगी. 

माघ पूर्णिमा के दिन कथा, हवन और भोज के साथ  कल्पवास का पारण होगा. महाकुंभ में देश भर से आए 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कल्पवास किया है. पूजन और दान के बाद कल्पवासी अस्थाई आवास त्याग कर अपने घरों की ओर लौटेंगे. 

कल्पवासी जौं को गंगा जी में विसर्जित करेंगे और तुलसी जी के पौधे को साथ घर ले जाएंगे. ऐसे में 12 फरवरी को माघ मास की पूर्णिमा को लेकर लोगों का सैलाब उमड़ रहा है. देश प्रदेश के चारों कोनों से लोग यहां पहुच रहे है.