महाकुंभ में आज माघी पूर्णिमा पर 'अमृत स्नान' के लिए उमड़े श्रद्धालु, 5वें अमृत स्नान के लिए पुलिस,प्रशासन की ओर से किए पुख्ता इंतजाम

महाकुंभ में आज माघी पूर्णिमा पर 'अमृत स्नान' के लिए उमड़े श्रद्धालु, 5वें अमृत स्नान के लिए पुलिस,प्रशासन की ओर से किए पुख्ता इंतजाम

नई दिल्ली : महाकुंभ में आज माघी पूर्णिमा पर 'अमृत स्नान' के लिए श्रद्धालु उमड़े हैं. 5वें अमृत स्नान के लिए पुलिस, प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भक्तों, श्रद्धालुओं का हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा. आज अलसुबह से ही संगम के तटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. 

अमृत स्नान में सबसे पहले नागा साधुओं के अखाड़ों ने स्नान किया. इसके बाद अलग-अलग घाटों पर श्रद्धालुओं को स्नान की अनुमति दी गई. अब तक 46.25 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. अमृत स्नान के चलते प्रशासन ने मेला क्षेत्र में नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है. अब मेला क्षेत्र समेत पूरे शहर को 'नो-व्हीकल' जोन घोषित किया गया है. प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के वाहन ही मेला क्षेत्र में जा सकेंगे. वहीं कल्पवासियों के वाहनों को 'नो एंट्री' कर VVIP पास भी रद्द किए हैं.

पूरे मेला क्षेत्र में CCTV और ड्रोन से रखी जा रही निगरानी:
प्रयागराज में प्रशासन की तरफ से पूरे मेला क्षेत्र में CCTV और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही हैं. माघ पूर्णिमा पर आज महाकुंभ में 5 करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान है. दुनिया में पहली बार आस्था की डुबकी लगाने वालों की संख्या 45करोड़ के पार है. राज्य सरकार का अनुमान है कि महाशिवरात्रि तक करीब 55 करोड़ लोग संगम पर स्नान करेंगे. 

 

माघी पूर्णिमा के 'अमृत स्नान' पर सीएम योगी ने दी बधाई:
आज माघी पूर्णिमा के 'अमृत स्नान' पर सीएम योगी ने सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि माघ पूर्णिमा की सभी श्रद्धालुओं, प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई. महाकुंभ-2025, प्रयागराज में आज पवित्र त्रिवेणी में पुण्य स्नान हेतु सभी पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन. भगवान श्री हरि की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास हो. मंगल कामना के साथ मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती सभी के मनोरथ पूर्ण करें.