MahaKumbh 2025: महाशिवरात्रि पर अमृत स्नान जारी, आज होगा महाकुंभ का समापन, 65 करोड़ से ज्यादा लोग लगा चुके डुबकी

MahaKumbh 2025: महाशिवरात्रि पर अमृत स्नान जारी, आज होगा महाकुंभ का समापन, 65 करोड़ से ज्यादा लोग लगा चुके डुबकी

प्रयागराजः आस्था के प्रयागराज में महाकुंभ का आज समापन होगा. महाशिवरात्रि पर अमृत स्नान के दिन मेले का समापन होगा. 45 दिन से चल रहे मेले में अब तक 65 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके है. जबकि महाशिवरात्रि पर अब तक 25 लाख लोगों ने स्नान किया है. 

सीएम योगी ने कहा कि महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में भगवान भोलेनाथ की उपासना को समर्पित है. महाशिवरात्रि के पावन स्नान पर्व पर पधारे सभी साधु-संतों,श्रद्धालुओं का अभिनंदन. त्रिभुवनपति भगवान शिव और पुण्य सलिला मां गंगा सभी का कल्याण करें. यही प्रार्थना है. हर हर महादेव. 

सुबह 5 बजे तक 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है. मुख्यमंत्री योगी गोरखनाथ मंदिर स्थित कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग कर रहे है. प्रयागराज में चल रहे महाशिवरात्रि के पुण्य स्नान की मॉनिटरिंग कर रहे है.