महाकुंभ का औपचारिक समापन आज, इस उत्सव में 66 करोड़ 22 लाख लोगों ने किया स्नान

महाकुंभ का औपचारिक समापन आज, इस उत्सव में 66 करोड़ 22 लाख लोगों ने किया स्नान

नई दिल्ली: आस्था का महाकुंभ का औपचारिक समापन आज हो गया है. कल महाशिवरात्रि के स्नान के साथ समापन हुआ. योगी सरकार की मेहनत और केंद्र के सहयोग से प्रयागराज का कायाकल्प हुआ. आध्यात्मिकता की नई ऊंचाइयों को छूने के साथ भव्यता और दिव्यता के मामले में भी दुनिया में एक अनूठा उदाहरण पेश किया गया. 

45 दिनों तक चले इस उत्सव में 66 करोड़ 22 लाख लोगों ने स्नान किया. सभी 13 अखाड़ों ने तीनों अमृत स्नानों में डुबकी लगाकर परंपरा का निर्वहन किया. 4000 हेक्टेयर में महाकुंभ नगर को बसाया गया था. 15 फरवरी से 26 फरवरी तक एक भी दिन ऐसा नहीं रहा, जब संख्या एक करोड़ से कम रही हो. राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति,पीएम, लोकसभा स्पीकर, केंद्रीय मंत्रियों समेत कई राज्यों के CM भी महाकुंभ पहुंचे. विपक्षी नेता, बॉलीवुड सितारे, उद्योगपति, खिलाड़ियों ने भी संगम में डुबकी लगाई. 

सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे अफसर और कर्मचारियों का सम्मान:
सीएम योगी ने लगातार मॉनिटरिंग से महाकुंभ को सफल बनाया. आज सीएम योगी आदित्यनाथ अफसर और कर्मचारियों का सम्मान करेंगे. पवित्र त्रिवेणी के तट पर 13 जनवरी से दिव्य महाकुंभ शुरू हुआ था. 45 दिन बाद बुधवार को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ समापन हुआ. आज संगम तट पर समापन समारोह होगा. स्वच्छता कर्मियों, नाविकों, पुलिसकर्मियों समेत अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान होगा. पुलिसकर्मियों के साथ सीएम योगी भोज करेंगे. 

 

महाकुंभ खत्म होने के बाद भी संगम पर बनी रहेंगी सुविधाएं:
महाकुंभ खत्म होने के बाद भी संगम पर कई सुविधाएं बनी रहेंगी. अभी आगे भी बड़ी संख्या में स्नानार्थियों के आने के आसार हैं. इस संभावना को देखते हुए जरूरी सुविधाएं जारी रखने का निर्णय किया गया है. संगम तथा आसपास के क्षेत्र, परेड आदि स्थानों पर चकर्ड प्लेट बिछी रहेगी. बिजली, शौचालय, पेयजल आदि सुविधाएं बहाल रहेंगी. जरूरत के अनुसार सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती की जाएगी. अगले माह तक संगम के पास के तीन पांटून पुल, दो थानों का संचालन किया जाएगा.