महाकुंभ को लेकर भक्तों में बढ़ता जा रहा उत्साह, IRCTC की स्पेशल ट्रेन में बुकिंग हो चुकी है फुल

महाकुंभ को लेकर भक्तों में बढ़ता जा रहा उत्साह, IRCTC की स्पेशल ट्रेन में बुकिंग हो चुकी है फुल

चित्तौड़गढ़: महाकुंभ को लेकर भक्तों में उत्साह बढ़ता जा रहा है. महाकुंभ यात्रा के लिए IRCTC की स्पेशल ट्रेन में बुकिंग फुल हो चुकी है. 18 फरवरी को शुरू होने वाली यात्रा में चित्तौड़गढ़ से महाकुंभ दर्शन के लिए 29 यात्री जाएंगे.  उदयपुर से शुरू होकर चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, मथुरा, आगरा से होते हुए ट्रेन काशी जाएगी. 

23 फरवरी को खत्म होगी यात्रा और काशी, प्रयागराज, अयोध्या के प्रमुख मंदिरों के भी दर्शन होंगे, IRCTC ने यात्रियों के लिए 2 श्रेणियों में सुविधा दी है ,स्टैंडर्ड और इकोनॉमी कैटेगरी में सुविधा दी गई है. स्टैंडर्ड कैटेगरी का किराया 28,340 रुपये है, AC ट्रेन, स्टे और बस की सुविधा शामिल है. 

इकोनॉमी कैटेगरी का किराया 20,375 रुपए है, नॉन-एसी यात्रा के साथ दूसरी सुविधाएं शामिल है. यात्रा में यात्रियों को गंगा आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर, राम जन्मभूमि के दर्शन कराए जाएंगे. ट्रेन 18 फरवरी को उदयपुर से रवाना होगी और 19 फरवरी को बनारस पहुंचेगी. 

20 फरवरी को यात्रियों को प्रयागराज के महाकुंभ ग्राम में टेंट आवास और भोजन की  व्यवस्था मिलेगी. 21 फरवरी को प्रयागराज से वाराणसी भेजे जाने के बाद काशी विश्वनाथ और संकट मोचन के दर्शन होंगे. 22 फरवरी को यात्री अयोध्या में राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी के दर्शन कर पाएंगे. यात्रा 23 फरवरी को ट्रेन से सफर कर सभी यात्री वापस उदयपुर लौटेंगे.