महाकुंभ मेला क्षेत्र फिर बना No Vehicle Zone ! सुगम व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन का बड़ा फैसला

महाकुंभ मेला क्षेत्र फिर बना No Vehicle Zone ! सुगम व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन का बड़ा फैसला

नई दिल्ली: महाकुंभ मेला क्षेत्र फिर No Vehicle Zone बना दिया गया है. कुंभ मेले में सुगम व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. शनिवार और रविवार को भारी भीड़ की आशंका के चलते फैसला लिया गया है. 15 फरवरी शनिवार और 16 फरवरी रविवार को पूरा महाकुंभ मेला क्षेत्र No Vehicle Zone घोषित किया गया है.

किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. पास धारक वाहनों को भी नजदीकी पार्किंग में डाइवर्ट किया जाएगा. यात्रियों को वैकल्पिक साधनों का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है. बता दें कि दुनियाभर में सनातन का सबसे बड़ा पर्व "महाकुंभ-2025" छाया हुआ है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में अब तक 50.11 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके है.

नेताओं, सेलिब्रिटीज और युवाओं में महाकुंभ में डुबकी लगाने की होड़ मची हुई है. 50.11 करोड़ श्रद्धालुओं का आंकड़ा छूने के बाद और कई रिकॉर्ड की तैयारी चल रही है. अगले चार दिन में प्रयागराज महाकुंभ में चार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेंगे. संगम क्षेत्र की सफाई को लेकर आज पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा. 15000 सफाई कर्मचारी एक साथ 10 किमी संगम क्षेत्र की सफाई करेंगे. 

15 फरवरी को 300 कर्मचारी नदी की सफाई का विशेष अभियान चलाएंगे. 16 फरवरी को त्रिवेणी मार्ग पर ई-रिक्शा की सबसे बड़ी परेड होगी. वहीं 17 फरवरी को सिंगल इवेंट में 10000 लोगों से लिए हैंड प्रिंट्स जाएंगे. मॉनिटरिंग के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम प्रयागराज पहुंची.