नई दिल्ली: अमेरिका के नेवार्क हवाई अड्डे पर बड़ा विमान हादसा टल गया. उड़ान भरने के तुरंत बाद पक्षी ने विमान को टक्कर मारी थी. उड़ान भरने के तुरंत बाद FedEx के विमान की आपात लैंडिंग हुई. दाएं इंजन में आग लगने के चलते विमान इमरजेंसी लैंडिंग की. नेवार्क हवाई अड्डे से वापस टरमैक की ओर बोइंग 767-3S2F जा रहा था.