कांग्रेस से नाराज क्यों ममता दीदी ? दिल्ली में करारी हार के बाद दिखाए तेवर, बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

कांग्रेस से नाराज क्यों ममता दीदी ? दिल्ली में करारी हार के बाद दिखाए तेवर, बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

नई दिल्लीः दिल्ली में करारी हार के बाद ममता ने कांग्रेस पर तेवर दिखाए है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का कोई आधार नहीं है. उनकी पार्टी अपने हितों को नजरअंदाज कर I.N.D.I.A. को मजबूत नहीं करेगी. इसके साथ ही ममता ने बड़ा ऐलान किया. 

ममता ने 2026 में बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया. गठबंधन की संभावनाओं से इनकार करते हुए कहा कि TMC अकेले चुनाव लड़ेगी. दो-तिहाई बहुमत से बंगाल में अपनी सत्ता बरकरार रखेंगे. वहीं TMC सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि कांग्रेस को I.N.D.I.A. में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.