सूरत में कपड़ा मार्केट में आग से कई राजस्थानियों की दुकानें जली, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीड़ित प्रवासियों की मदद को लेकर गुजरात के CM से की बात

जयपुर: गुजरात के सूरत में कपड़ा मार्केट में भीषण आग लगने के मामले को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से बात की. आपको बता दें कि सूरत कपड़ा मार्केट में भीषण आग लगने की घटना में कई राजस्थानियों की दुकानें जल गई.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थानियों को हुए भारी नुकसान को लेकर आग्रह किया. घटना से पीड़ित प्रवासी राजस्थानियों की मदद को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री से बात की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 'X' पर पोस्ट में लिखा- सूरत के शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में आग में लगी.

प्रवासी राजस्थानी समुदाय को हुई आर्थिक क्षति की सूचना दुःखद है. दुर्घटना को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल से प्रवासी राजस्थानियों की समुचित सहायता हेतु वार्ता की. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, अशोक गहलोत, गोविंद डोटासरा, सतीश पूनियां, राजेन्द्र राठौड़, जोगेश्वर गर्ग, पीपी चौधरी समेत कई अन्य नेताओं ने भी आर्थिक सहायता का आग्रह किया.