उत्तर प्रदेश: यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव (By Election) के परिणाम आज शनिवार को जारी हो रहे है. मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई. सपा नेता अवधेश प्रसाद के फैजाबाद से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई इस सीट पर बुधवार को उपचुनाव (By Election) हुआ. समाजवादी पार्टी और BJP के बीच यहां मुख्य मुकाबला है. यह उपचुनाव (By Election) समाजवादी पार्टी और BJP के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है. कारण, ये सीट राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अयोध्या जिले का हिस्सा है.
आपको बता दें कि साल 2024 में फैजाबाद लोकसभा सीट जीतने के बाद सपा नेता अवधेश प्रसाद के मिल्कीपुर सीट खाली हुई थी. जब यहां पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी है. अब, जबकि सपा इस सीट को बरकरार रखने का प्रयास कर रही है. BJP इस चुनाव को फैजाबाद में अपनी हार का बदला लेने के अवसर के रूप में देख रही है. वजह साल 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर अयोध्या जिले की एकमात्र विधानसभा सीट थी, जिसे BJP हार गई थी.
मिल्कीपुर सीट पर हुए बुधवार को हुए उपचुनाव में कुल 3.70 लाख मतदाताओं में से 65% से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो 2022 के विधानसभा चुनावों में दर्ज किए गए मतदान से अधिक है. चुनाव आयोग के अनुसार मतदान पूरा होने तक 65.35 % वोट पड़े. 2022 के विधानसभा चुनावों में इस सीट पर वोटिंग 60.23 % था.