नागौर: जलदाय विभाग में नई भर्ती को लेकर बोले मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, कहा-जूनियर इंजीनियर, सहायक अभियंता समेत कई पदों पर होगी भर्ती

नागौर: जलदाय विभाग में नई भर्ती को लेकर बोले मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, कहा-जूनियर इंजीनियर, सहायक अभियंता समेत कई पदों पर होगी भर्ती

नागौर: जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी अपने एक दिवसीय दौरे पर नागौर पहुंचे. नागौर के टाउन हॉल में राजस्थान स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित अंत्योदय कल्याण समारोह में शिरकत की. 

पत्रकारों से वार्ता के दौरान मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने नहरबंदी को लेकर कहा कि पश्चिमी राजस्थान की जीवन रेखा माने जाने वाले इंदिरा गांधी नहर परियोजना के नहरबंदी में पर्याप्त मात्रा में नागौर और डीडवाना कुचामन एंव जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिलों में पानी आपूर्ति की जाएगी. 

उन्होंने कहा कि नहरबंदी में नहर का मरम्मत करना भी अति आवश्यक जरूरी है. जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि नई भर्तियों में सभी जिलों से रिक्त पदों का डाटा मंगवाया जा रहा है. जूनियर इंजीनियर और सहायक अभियंता समेत अन्य रिक्त पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी. जिला स्तरीय कार्यक्रम में नगरपरिषद सभापति मीतू बोथरा उपजिला प्रमुख ,जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित, पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस , सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद थे.