केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया बोले- मोदी सरकार ने विकसित भारत के लिए रोडमैप बनाया, नए कानून सहित कई कदम उठाए

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया बोले- मोदी सरकार ने विकसित भारत के लिए रोडमैप बनाया, नए कानून सहित कई कदम उठाए

जयपुर: प्रदेश भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्ष में देश कैसे बदला. कैसे आगे बढ़ा ,नए भारत का कैसे निर्माण हो रहा है. हम सब लोग हर बजट में यह देखते हैं. 2014 से मोदी जी के नेतृत्व में नई कार्यशैली बनी है. 

राजीव गांधी ने 21वीं सदी की बात कही थी. यानि विकसित भारत की बात की थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सरकार ने तब विचार किया, लेकिन कार्य योजना नहीं बना पाए. 

मोदी सरकार ने अब विकसित भारत के लिए रोडमैप बनाया है. पहले हम अंगेजों की बनाई संसद में बैठते थे. अब हम हमारी बनाई संसद में बैठते हैं. कर्तव्य पथ, नए कानून सहित कई कदम उठाए गए हैं.