10 अप्रैल से होगी सरसों और चने की समर्थन मूल्य पर खरीद, बनाए गए 27 केंद्र

10 अप्रैल से होगी सरसों और चने की समर्थन मूल्य पर खरीद, बनाए गए 27 केंद्र

बारांः 10 अप्रैल से सरसों और चने की समर्थन मूल्य पर खरीद होगी. जिले में समर्थन मूल्य खरीद के लिए 27 केंद्र बनाए गए है. जिंस को बेचने के लिए किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जिले में 1 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है. 

बारां, अंता, समरानिया, छबड़ा, छीपाबड़ौद, किशनगंज, अटरू, छबड़ा, छीपाबड़ौद समेत कुल 27 जगह पर खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे. जिसको लेकर उप रजिस्ट्रार ललित कुमार मीणा ने जानकारी दी.