जयपुरः MVU के वॉट्सएप चैटबोट का लोकार्पण किया गया है. पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी संस्थान में मैनपावर की आवश्यकता होती है. इसीलिए पशुपालन विभाग में भी मैनपावर बढ़ा रहे है. अभी 1100 डॉक्टर के लिए अनुमति मिल गई है.
2500 पशुधन सहायकों की जून में परीक्षा होगी. वर्तमान में विभाग में करीब 90% पद भर चुके है. देशभर में जमीनी स्तर पर राजस्थान की मोबाइल वेटरनरी यूनिट सबसे ज्यादा सुविधा दे रही है. गांव ढाणी में बैठे किसान को अभी मोबाइल वेटरनरी यूनिट का लाभ नहीं मिल रहा उन्हें भी जोड़ना है. आजकल जमाना आईटी का है और पूरा का पूरा सिस्टम ऑनलाइन हो गया. ऐसे में वॉट्सएप चैटबोट पशुपालक किसानों को बहुत सहयोग देगा.
प्रदेश के पशुपालकों के लिए वॉट्सएप चैटबॉट सेवा शुरू हो गई है. पशुपालन, डेयरी एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने लोकार्पण किया. राजस्थान पशुधन प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान में लोकार्पण किया. देशभर में पहली वीडियो टेली कंसल्टेंसी सुविधा मिलेगी. वीडियो कंसल्टेंसी के माध्यम से पशुओं का उपचार हो सकेगा. प्राथमिक उपचार के रूप में यह सुविधा कारगर साबित होगी.