नागौरः नागौर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां दो बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. वहीं दो घायल हुए है. नागौर निवासी शरीफ और चूटीसरा निवासी मनोज की मौत हुई है.
जबकि वहीं घायल मंजूर और महेन्द्र का JLN अस्पताल में उपचार जारी है. सदर थाने के चूटीसरा रोड पर देर रात्रि ये हादसा हुआ है. जिसके बाद JLN शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए है. वहीं अब मेडिकल बोर्ड से शवों का पोस्टमार्टम होगा.