VIDEO: नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस आक्रामक, ED चार्जशीट में सोनिया-राहुल का नाम, विरोध में कांग्रेस देशभर में कर रही प्रेस कान्फ्रेंस

जयपुर: नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय ED की पहली चार्जशीट में सोनिया व राहुल गांधी का नाम आने के विरोध में कांग्रेस ने देशभर में आज से प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू कर दी है. 21 से 27 अप्रैल के बीच 57 शहरों में 57 प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. इस अभियान का नाम 'कांग्रेस का सच, भाजपा का झूठ' रखा गया है. 

इसी के तहत आज जयपुर में प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार व पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने प्रेस कान्फ्रेंस की. कन्हैया ने कहा कि नेशनल हेराल्ड का मामला भाजपा की सुनियोजित साजिश और शरारत है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ED के दुरुपयोग से फर्जी मामले में बदले की कार्रवाई कर रही है.

1 राजनीतिक साजिश व शरारत का मामला
2 बलिदान वाले परिवार को बदनाम किया जा रहा
3 संविधान बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं

 

प्रेस कान्फ्रेंस में कन्हैया कुमार ने कहा कि देश के विपक्ष का मुंह बंद कराने के लिए देश की संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है. अगर कोई भाजपा से जुड़ जाता है, तो वह पाक साफ हो जाता है, वरना उसे जेल भेजने की तैयारी हो जाती है.