जयपुर के करीब 80 बांध WRD को होंगे हस्तांतरित, इन बांध/तालाबों का निखरेगा स्वरूप

जयपुर के करीब 80 बांध WRD को होंगे हस्तांतरित, इन बांध/तालाबों का निखरेगा स्वरूप

जयपुरः जयपुर जिले के करीब 80 बांध WRD को हस्तांतरित होंगे. हस्तांतरित करने के बाद इन बांध/तालाबों का  स्वरूप निखरेगा. जल संसाधन की मानें तो राम्यावाला, भैरूसागर, नेवर, बंध तालाब, ओडीराम सागर, खेडी, पृथ्वीपुरा, हालोलाव, चिरोटा, रघुनाथपुरा, बाडी-जोडी, दांतूड़ी, रामपुरा आंतेला, सिक्कावाली, बोहर का दंड, हरसोली शामिल है. 

धोवोलाव झाग, डोरिया, धोलाई, केरिया सागर, किशनपुरा, विरासना, दांतली, नीमला, भावसागर, भानपुर, झाझवाड़, कुंधारा, गुढ़ानाला, भांज्याड़ा, कादेड़ा, लांबिया, माधोसिंहपुरा, रावतवाला, श्यामपुरा, भाभरू, बैराठ, पांडो, जग्गाजी, टंकू,  बागावास नीमली, मामटोरी, बैरी, पांचूडोला, दांतिल का नाका, आकोड़ा, चूलियावास, जैतपुरा, कड़वों का बास, नया सांगर मौखमपुरा, अगर सागर, छर्र, धमाना, गंगासागर शामिल है. 

इसके अलावा मेहलोता, हनुमानसागर, लदेरा, मानपुरा, गेजी, डोरिया, प्रतापसागर भोजपुरा, बांकिया सागर, बालासागर सुल्तारिया, भुजयाली, गोकुलपुरा, घटियाली, कानोलाव, नैनस्या, रामसागर चोरू, रामसागर फागी, रामसागर माधोरोजपुरा, टीलोलाव, रानीसागर लसाड़िया, मोती सागर, काला तालाब शामिल है.