जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में पानी के करीब आधे मीटर बंद हैं! जयपुर शहर में कुल 5 लाख 15 हजार 755 पानी के कनेक्शन है. इनमें से 2 लाख 9 हजार 23 मीटर खराब या बंद पड़े हैं. उत्तर सर्किल में 2,35,913 और दक्षिण में 2,79,842 पेयजल कनेक्शन हैं.
उत्तर में 1,23,710 व दक्षिण में 85,313 मीटर बंद पड़े हैं. यानि राजधानी में कुल कनेक्शन के आधे मीटर खराब पड़े हैं. वहीं खराब मीटर के बावजूद उपभोक्ताओं को बिल थमाए जा रहे है. पुराने औसत के आधार पर बकाया निकालकर बिल थमाए जा रहे है. आखिर विभाग की गलती उपभोक्ता क्यों भुगते?
राजधानी में पानी के करीब आधे मीटर बंद!:
-जयपुर शहर में कुल 5 लाख 15 हजार 755 पानी के कनेक्शन
-इनमें से 2 लाख 9 हजार 23 मीटर खराब या बंद पड़े हैं
-उत्तर सर्किल में 2,35,913 व दक्षिण में 2,79,842 पेयजल कनेक्शन हैं
-उत्तर में 1,23,710 व दक्षिण में 85,313 मीटर बंद पड़े हैं
-यानि राजधानी में कुल कनेक्शन के आधे मीटर पड़े हैं खराब
-वहीं खराब मीटर के बावजूद उपभोक्ताओं को थमाए जा रहे बिल
-पुराने औसत के आधार पर बकाया निकालकर थमाए जा रहे बिल
-आखिर विभाग की गलती उपभोक्ता क्यों भुगते ?