नई दिल्लीः नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट आ गई है. रेल मंत्रालय ने हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट दी है. रेल मंत्रालय ने माना प्लेटफॉर्म बदलने का अनाउंसमेंट हुआ था. रेल मंत्रालय के मुताबिक प्लेटफॉर्म 14 से 12 की सीढ़ियों पर भगदड़ हुई. प्लेटफॉर्म 14 से 12 की तरफ यात्री बढ़े.
यात्री प्लेटफॉर्म 14 पर लोग कुंभ की ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इस बीच प्लेटफॉर्म 12 पर स्पेशल ट्रेन की घोषणा हुई. जिसके बाद यात्री प्लेटफॉर्म 14 से 12 की तरफ बढ़े.
हादसे को लेकर मुआवजे का ऐलान किया गया. मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया गया. गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5-2.5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया गया. वहीं मामूली रूप से घायल लोगों को 1-1 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया गया. हादसे में रेलवे की तरफ से मुआवजे का ऐलान किया गया. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 14 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं. हादसे में 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.