VIDEO: अब जल्द कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बदलेगी तस्वीर, कईं पुराने दिग्गज नेताओं की हो सकती है छुट्टी, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: AICC में बदलाव औऱ प्रभारियों को चेंज करने के बाद अब कांग्रेस की सर्वोच्च बॉडी CWC में फेरबदल हो सकता है.बदलाव के तहत कईं चेहरों को कांग्रेस वर्किंग कमेटी से ड्रॉप किया जा सकता है.तो वहीं कईं नए चेहरों को कमेटी में शामिल किया जा सकता है.अभी अध्यक्ष खड़गे सहित टोटल 81 सदस्य सीडब्ल्यूसी में है. कांग्रेस पार्टी इन दिनों अपने संगठन को नई धार देने में जुटी हुई है.इसके लिए संगठन में नीचे से लेकर ऊपर तक बदलाव हो रहे हैं.टीम खड़गे औऱ प्रभारियों में बदलाव करने के बाद अब नंबर है कांग्रेस की सबसे पावरफुल बॉडी कांग्रेस वर्किंग कमेटी में फेरबदल करने का.कांग्रेस हाईकमान इस फेरबदल की कवायद में जुटा हुआ है.

बदलेगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की तस्वीर:
-जल्द CWC में होगा बदलाव
-कईं पुराने चेहरों की हो सकती है छुट्टी
-नए चेहरों को शामिल किया जाएगा कमेटी में
-सोनिया गांधी के करीबी कईं नेताओं को हटाने की तैयारी
-वहीं राहुल गांधी टीम के कईं नेताओं को बनाया जाएगा कमेटी में सदस्य
-नए बनाए गए प्रभारियों को किया जाएगा CWC में शामिल
-राजस्थान से भी एक-दो नेताओं को किया जाएगा वर्किंग कमेटी में शामिल

आपको बता दे कि कांग्रेस में वर्किंग कमेटी सबसे पावरफुल बॉडी होती है.तकनीकी तौर पर सीडब्ल्यूसी को कांग्रेस अध्यक्ष तक को हटाने औऱ नियुक्त करने का भी अधिकार होता है.पार्टी का सबसे बड़ा फैसला हो या फिर चुनावी रणनीति हर फैसले लेने की पावर भी कांग्रेस के भीतर CWC को है.अभी तक वर्किंग कमेटी में अध्यक्ष खड़गे सहित टोटल 81 सदस्य है.मुख्य सदस्यों की संख्या 36 है तो वहीं स्थायी आमंत्रित सदस्य 29 और विशेष आमंत्रित सदस्यों की संख्या 15 है.

वहीं राजस्थान से वर्किंग कमेटी में किसी नेता को लेने की अगर हम बात करें तो हरीश चौधरी का शामिल होना तय है.क्योंकि उन्हें मध्य प्रदेश का प्रभारी बना दिया है.ऐसे में बतौर प्रभारी के चलते उन्हें सदस्य बनाया जाएगा.इसके अलावा पूर्व सीएम अशोक गहलोत का नाम भी चर्चाओं में है.अभी राजस्थान से चार नेता सचिन पायलट,भंवर जितेन्द्र सिंह,अभिषेक मनु सिंघवी औऱ पवन खेड़ा वर्किंग कमेटी में शामिल है.अब देखना है कि किन दिग्गज नेताओं को इस कमेटी से रवाना किया जाता है औऱ किन्हें शामिल किया जाएगा.